कोरोनावायरस / गौतम गंभीर की मदद पर केजरीवाल ने कहा- रुपयों की दिक्कत नहीं है, कहीं से पीपीई किट्स दिलवा दीजिए

नई दिल्ली. कोरोनावायरस से लड़ने के लिए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की मदद पर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि रुपयों की कोई दिक्कत नहीं, आप कहीं से पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट) किट दिलवा दें। भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपये की मदद दिल्ली सरकार को दी है। 
 केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘गौतम जी, आपकी मदद के लिए धन्यवाद, लेकिन समस्या रुपयों की नहीं, बल्कि पीपीई किट्स की है। अगर आप हमें कहीं से पीपीई किट्स तुरंत उपलब्ध कराने में मदद कर सकते हैं तो हम आपके आभारी होंगे। दिल्ली सरकार तुरंत पीपीई किट्स खरीदेगी।’’



इससे पहले पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने केजरीवाल को एक लेटर लिखा था। इसमें उन्होंने कहा था, ‘‘उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में चिकित्सा उपकरणों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए रुपयों की आवश्यकता है। इसको देखते हुए मैं सांसद कोटे से 50 लाख रुपये देने का संकल्प दोहराता हूं। उम्मीद करता हूं कि इन रुपयों से मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के उपकरण और कोविड-19 के मरीजों की जरूरतें पूरी की जाएंगी।’’