हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जमात की निंदा करने के सवाल का ट्वीट कर जवाब दिया
गृह मंत्रालय के मुताबिक- तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के 17 राज्यों में 1023 मामले, जमात के वर्कर्स और उनके संपर्क में आए 22 हजार लोग क्वारैंटाइन
हैदराबाद. देश में रविवार तक सामने आए कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामलो में से 30% तब्लीगी जमात के मरकज से लौटे लोगों की वजह से संक्रमित थे। गृह मंत्रालय के मुताबिक- तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के 17 राज्यों में 1023 मामले, जमात के वर्कर्स और उनके संपर्क में आए 22 हजार लोग क्वारैंटाइन हैं। इस मामले में सोमवार को एक पत्रकार ने हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से जमात के कार्यक्रम की निंदा करने का सवाल किया। इस पर ओवैसी ने कहा कि देश में मुस्लिमों को बदनाम करने के लिए हर चीज का इस्तेमाल किया जा रहा है।
उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘भारत में मुस्लिमों को बदनाम करने के लिए हर चीज का इस्तेमाल किया जा रहा है। हमारी वेश-भूषा से लेकर हमारे खान-पान और कारोबार तक। इस पक्षपात से लड़ने के हम काबिल नहीं है। मुझे एक मुसलमान के रूप में ही क्यों निंदा करने के लिए कहा जाता है? क्या आपको कभी भी हिंदुत्व का नाम लेकर ऐसी चीजों की निंदा करने के लिए कहा गया है?’’
ओवैसी ने कहा, तब्लीगी जमात का कार्यक्रम पहले भी होता था, लेकिन आज उसे बदनाम किया जा रहा है। संसद लेकर आयोध्या में मूर्ति स्थापना तक क्या कुछ नहीं हुआ। यह बहुलवाद का दोहरा मानदंड है। जब समान अवसरों धरातल पर हैं ही नहीं तो समान भागीदारी के लिए पूछना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, ‘"सवाल उन लोगों से पूछा जाना चाहिए जो सत्ता में हैं। जमात से नहीं जिसमें अधिकांश भारतीय नागरिक हैं। लेकिन उनसे इस समय ऐसा व्यवहार नहीं हो रहा है।’’
तब्लीगी जमात के संक्रमित लोग 17 राज्यों में मिले
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि तब्लीगी जमात से संबंधित केस 17 राज्यों से मिले हैं। कुल संक्रमितों में से 1023 केस तब्लीगी जमात से हैं। ये लोग तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, अंडमान निकोबार, उत्तराखंड, केरल, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों से हैं। इनके संपर्क में आए 22 हजार लोग क्वारैंटाइन हैं। अग्रवाल ने कहा कि हम इसमें शामिल सभी लोगों की तलाश कर रहे हैं। हमारी लड़ाई जारी है। अगर हम एक भी व्यक्ति को ढूंढ नहीं पाते हैं तो हमारे साथ पूरे देश की मुश्किलें बढेंगी। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे हमारा साथ दें।